School Bus Hit By Train : तमिलनाडु (Tamilnadu ) के कडलूर (Cuddalore ) जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) पर स्कूल वैन (school van) को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि दस बच्चे और वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल वैन रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी चिदंबरम जा रही एक पैसेंजर ट्रेन ने वैन को टक्कर मार दी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीट लिया। Tamilnadu के Cuddalore में भयंकर हादसा, School Van को Train ने मारी टक्कर | वनइंडिया हिंदी
#schoolbus #tamilnadu #trainaccident #trainalmosthitsschoolbus #trainhitsschoolbus